प्यार की राह है मुश्किलों से भरी
तुमने आवाज दी मुझको आना पड़ा ॥
हाले दिल को सुनाऊं ये फितरत नहीं
फिर भी तेरे लिए गीत गाना पड़ा ॥
प्रेम है वो अगन जलना चाहें सभी
इसलिए मुझको भी ग़म उठाना पड़ा ॥
सच्ची चाहत पे जन्नत का सुख छोड़ कर
देवताओं को धरती पे आना पड़ा ॥
सात सुर जब मिलें सुर का संगम बने
भवरों को पुष्पों पर गुनगुनाना पड़ा ॥
तेरे एहसास से मन में सिहरन उठे
स्वप्न में भी मुझे मुस्कुराना पड़ा ॥
प्यार की राह है मुश्किलों से भरी
तुमने आवाज दी मुझको आना पड़ा ॥
No comments:
Post a Comment