Monday, 7 January 2019

तेरी याद


*याद*
तुझको खोकर मोहब्बत को समझा है अब 
,बूँद आंखों में छुप कर खुशी बन गई।।

साथ था जब तेरा कद्र ना कर सकी ,
बुझती लौ को हवा की भनक लग गई।।

 कैसे होगी जमीं आसमां की कभी ,
सोच कर मेरी हसरत ठगी रह गई ।।

सूखे पत्तों सी थी जिंदगी ये  मेरी ,
तेरी आमद खुशी की वजह बन गई ।।

ख्वाब में ही हमारा मिलन हो कभी ,
अब तो सजदे में ये बंदगी रह गई।।

याद आये मेरी गम न करना कभी,
हिज़्र की ज़िंदगी बेबसी बन गई।।

 बूँद आंखों में छुप कर खुशी बन गई
।।अर्चना द्विवेदी।। 
फ़ोटो:साभार गूगल

No comments:

Post a Comment