चिड़िया आओ आंगन मेरे
यहीं बना लो अपना घर
जोड़ जोड़ के तिनका तिनका
बन जाएगा सुंदर घर
चीं-चीं कर के गीत सुनाओ
फुदक फुदक कर कर नाचो कूदो
आये कोई सखी सहेली
झट उड़ जाओ शरमा कर
चावल के दाने चुग लेना
पी लेना तुम ठंडा पानी
याद सताए जब अपनों की
उड़ जाना पर फैलाकर
सूरज से पहले उठ जा ना
जीवन में आलस ना करना
प्रेम परिश्रम सिखला देना
आपस के मतभेद भुलाकर
No comments:
Post a Comment